google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
जॉब्सबीकानेरराजस्थान

सफाई कर्मियों की भर्तियों में गेर समाज के लोगों को लगाकर वाल्मीकि समाज का हक छीन रही है भाजपा सरकार:-

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्तियां निकाली लेकिन बिना सरकारी कार्यालय अनुभव प्रमाण पत्र के बिना कैसे होगी सफाई भर्ती बीजेपी सरकार ने पहले भी 2018 में गैर समाज के लोगों को लगाकर वाल्मीकि समाज का हक अधिकार छीना और अभी भी 2024 मे वही कर रहे हैं गैर समाज के लोग रोड पर वार्डो पर काम नहीं करते बल्कि ऑफिस में लग जाते हैं कोई अधिकारी के बंगलो पर लग जाता है और वाल्मीकि समाज के लोग ही परेशान होते वार्ड और रोड पर कार्य करते इसके चलते वाल्मीकि समाज के नेताओं ने यूनियन के पदाधिकारी ने कई प्रदर्शन किया कहीं ज्ञापन दिए वाल्मीकि समाज का परंपरागत काम हे सफाई कार्य करने का बीजेपी सरकार वाल्मिकी समाज का अधिकार ना छीने। जो लोग डेरे टिकाने मे होटल में रेस्टोरेंट में कई फैक्ट्रियों में कई पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं सफाई का उनके साथ बहुत बड़ा विश्वास घात धोखा है

श्री मती निशा राष्ट्रीय सचिव NCWC संगठन प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी ब्रिगेड महिला कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान

 

सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन* यही आरोप NCWC युथ के प्रदेश अध्यक्ष रमन कुमार ने लगाये है

Back to top button