
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, जिन लोगो के हाथों में सुरक्षा का जिम्मा हो अगर वही उसमें सेंध लगाने का प्रयास करेंगे तो फिर शहर से अपराध कम कैसे होंगे। बीकानेर की जेल से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां बीछवाल स्थित केन्द्रीय कारागार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जेल के मेन गेट के बाहर क्वार्टर गार्ड पर तलाशी के दौरान होमगार्ड जवान मानाराम के पास से एक कीपैड मोबाइल, उसकी बैटरी, चार्जर लीड और तीन थैली में खुला जर्दानुमा तंबाकू बरामद हुआ। जांच के दौरान यह सामने आया कि मानाराम उक्त सामान जेल में बंद बंदी अशरफ अली को देने के लिए लाया था। अशरफ अली पुत्र रमजान वर्तमान में जेल में बंद है। इस संबंध में मुख्य प्रहरी सुरेन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी बीछवाल पुलिस को दी, जिसके आधार पर बीछवाल थाना पुलिस ने मानाराम और अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि होमगार्ड जवान जेल के अंदर बंदियों तक प्रतिबंधित सामान पहुंचाने की कोशिश में था लेकिन सफल नही हुआ और पकड़ में आ गया।