Uncategorized
समाजसेवी पुरोहित और डॉ कपूर राजकीय जिला चिकित्सालय की आरएमआरएस का सदस्य मनोनीत

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 14फरवरी:- समाजसेवी सरजूनारायण पुरोहित और डॉ. अजय कपूर एसडीएम को
राजकीय जिला चिकित्सालय की आरएमआरएस का मनोनीत सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 29 जनवरी को आरएमआरएस के अध्यक्ष पूर्व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार की गई है। इस संबंध में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने अनुशंसा की थी। रामचंद्रनओझा, दुर्गा शंकर व्यास, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, रितेश व्यास आदि ने प्रसन्नता जताई है।