google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

समाज को उन्नति के पद पर ले जाने के लिए सबसे पहले उसमें शिक्षा की जागृति लाना जरूरी-बेनीवाल

नापासर 7 सितम्बर । मानव जन जागृति संस्थान नापासर की ओर से गुरुवार को सांसी समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि किसी भी समाज को उन्नति के पद पर ले जाने के लिए सबसे पहले उसमें शिक्षा की जागृति लाना जरूरी है।

बेनीवाल ने कहा कि एक सभ्य समाज के निर्माण में नशावर्ती को छोड़ना एवं मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास करना चाहिए। महात्मा ज्योतिबा राव फुले पाठशाला सांसी मोहल्ला नापासर में आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था में हर समाज का अपना अलग-अलग महत्व है। पूरा देश एक परिवार है और इसका निर्माण सभी समाजों को मिलकर ही किया जा सकता है। पूनम चंद गोयल सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऑल इंडिया समता सैनिक दल की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि नापासर ग्राम पंचायत रतिराम तावणिया, उप प्राचार्य राकेश सहारण ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल परिहार ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर सांसी समाज के चांदाराम शंकर लाल रूघारम डालाराम लिछूराम सुंदर लाल मोहनलाल सांसी गोपाल राम सांसी रामलाल सांसी मालाराम सांसी अन्नाराम सांसी सहित सांसी समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Back to top button