सरकारी कार्यालय में काम करवाने आये युवक और कार्मिक के बीच हाथपाई, कार्मिको ने जड़ा कार्यालय के ताला

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 21 फरवरी, रजिस्ट्री करवाने में बकाया राशि कुछ देर में देने की बात को लेकर उपपंजीयक मुद्रांक कार्यालय में जमकर हंगामा हो गया। जिसके चलते कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों ने एकबारगी कामकाज बंद कर गेट के ताले लगा दिए। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि करणीनगर स्थित उपपंजीयक मुद्रांक कार्यालय में अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाने आएं व्यक्ति व कार्मिक के बीच बकाया राशि को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तू-तू,मैं-मैं हाथपाई में बदल गई और कार्मिक ने कागजात फाड़ दिए। जिससे माहौल ओर गर्मा गया। यहां खड़े लोगों ने इस बात का विरोध किया तो उपपंजीयक मुद्रांक कार्यालय के कार्मिको ने कामकाज छोड़ गेट बंद कर दिए। जब वहां खड़े एक मौजिज ने संबंधित अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए प्रकरण का पता लगाने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया।