breaking newsजुर्मबीकानेर
शहर के इस थाना क्षेत्र में घर में घुस कर महिला से की मारपीट

THE BIKANER NEWSबीकानेर। घर मेें घुसकर महिला से मारपीट कर घर का सामान बाहर फेंकने का मामला सामने आया है। पुरानी जेल रोड़ निवासी परिवादिया कुसुम जैन ने कोतवाली थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें आरोप लगाया है कि प्रमेश्वरी देवी, चैनसुख, बच्छराज व अन्यों के साथ एकराय होकर उसके घर पर आये। परिवादिया के साथ मारपीट की और पांच लाख रूपए की मांग की। रूपए नहीं देने पर घर पर कब्जा करने की धमकी दी। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पूर्व भी आरोपीगण ने उससे एक मोटरसाइकल ले रखी है। उसे भी वापिस नहीं लौटा रहें हैं। कोतवाली थाना ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे हैं।