google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरशिक्षास्वास्थ्य

सर्दी बढ़ेगी तो कलेक्टर साहब कर सकते है अवकाश की घोषणा

बीकानेर । इन दिनों पूरा राजस्थान प्रदेश जबरदस्त शीत लहर से जूझ रहा है। हाड़ कंकम्पानी वाली सर्दी से हाल बेहाल हो रहे हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने प्रदेश के समस्त जिला कलक्टर्स को पत्र लिखा है। इसमें बताया गया है कि अत्यधिक शीतलहर के कारण विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश करने का उचित निर्णय ले सकते हैं। पत्र में बताया कि राज्य में अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तन / विद्यार्थियों के अवकाश करने हेतु आपको 15 जनवरी, 2023 तक अधिकृत किया जाता है। उक्त बाबत कृपया अपने जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यथावश्यक निर्णय लिया जाना सुनिश्चित करावें ।

Back to top button