सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार

बीकानेर । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना नोखा द्वारा की गई । गिरफ्तार शुदा आरोपीगण के कब्जा से 11870 रुपये जुआ राशि व ताश पत्ते जब्त किए है । मिली जनजाति के अनुसार पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त आसूचना संकलित कर रात्रि को कस्बा नोखा में तहसील रोड़ से रायसर रोड़ के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों. कप्तान उर्फ सफी खान पुत्र अली अहमद जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी पशु हास्पीटल के पास सुजानगढ रोड़ नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, राजु सांसी पुत्र चुनाराम जाति सांसी उम्र 23 साल निवासी सांसियो का बास वार्ड नं 23 नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर,अयुब अली पुत्र मोहम्मद हसन जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं. 22 भगतसिंह कोलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, जावेद पुत्र सरदार जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 27 कर्मचारी कोलोनी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से 11,870 रूपये जुआ राशि व 52 ताश के पते जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमईश्वरप्रसाद पुन, सौभाग्यसिंह सउनि, विजेन्द्र कानि, हरीराम कानि, संजय कानि, संतोश मकानि पुलिस थाना नोखा ।