google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

सालासर स्वीट्स का नई बिल्डिंग में भव्य शुभारंभ

THE BIKANER NEWS’-बीकानेर 21 अप्रेल, नवीन प्रतिष्ठान सालासर स्वीट्स का उदघाटन मुख्य अतिथि लाल जी गुरु के कर कमलों द्वारा किया गया एवं वैदिक मंत्रोच्चार पण्डित अशोक जी किराडू के सानिध्य में पूजा अर्चना विधिवत रूप से की गई
विशिष्ट अतिथि जेठानंद जी व्यास राज कुमार किराडू नया शहर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी भुत पूर्व थाना प्रभारी वेदपाल यादव एवं अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही आये हुवे अतिथि एवँ गणमान्य लोगों का स्वागत सत्कार विजय कुमार व्यास वेद प्रकाश बोड़ा मनोज कुमार व्यास अभिषेक मूंधड़ा मनोज पारीक ने किया सालासर स्वीट्स संचालक ओम प्रकाश जी पुगलिया ने बताया की हमारे प्रतिष्ठान पिछले 20 सालों से निरन्तर सेवा में प्रतिबद्ध है ओर यहॉ विशेस रूप से क़्वालिटी ओर सुद्धता के साथ ग्राहकों को विशेस रूप से ख्याल रखते हुवे कार्य किया जाता है ।आए सभी अतिथियों का आभार धन्यवाद चन्द्र प्रकाश भाटी ने किया

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Fwf7MHv97RBKmJbdLFKCSC

Back to top button