देश
सासंद कंगना ने किया है देश के शहीदों का अपमान,दर्ज होना चाहिए मुकदमा:-निशा कुमारी

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 8 जून,निशा कुमारी और उनके संगठनों के बड़े पदाधिकारी कर सकते हैं कंगना रनौत के खिलाफ F I R निशा कुमारी ने बताया कि कंगना रनौत के ऊपर एक F I R जरूर करना चाहिए
मोदी सरकार ने नया कानून पास किया था कि देश के खिलाफ बोलने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी लेकिन वो ऐसा करेंगे नहीं वो उनकी पार्टी से है उसने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था हमें असली आजादी 2014 में मिली उससे पहले जो मिली थी वो भीख थी
ये भारत देश का अपमान है ये उन वीरो का अपमान है जो देश को आजाद कराते कराते शहीद हो गए
राष्ट्रीय सचिव NCWC संगठन प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी ब्रिगेड महिला कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन