google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

सीएमएचओ डॉ साद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण:-कोंग्रेस नेताचौधरी

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर, 18 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के पद पर नियुक्ति के साथ ही शनिवार को डॉ पुखराज साद ने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता का स्थान लिया है। उनके पदभार ग्रहण करने के साथ ही मीडिया को दिया बयान भी चर्चा में है।

कोंग्रेस नेता मनोज चौधरी ने कहा कि नए सीएमएचओ का हम सब स्वागत करते है लेकिन उन्होंने आते ही पद की गरिमा को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने मीडिया में दिए बयान में भाजपा नेताओ और मंत्रियों का महिमा मंडन किया है जो अनुचित है,एक सरकारी अधिकारी को इतने बड़े पद पर होते हुए इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण  है । आप जनता की सेवा करने आये है तो सेवा करे लेकिन इस तरह राजनेताओं की सरकारी कुर्सी पर बैठ कर चापलूसी ना करे,हम सब इसकी घोर निंदा करते है।

देखे वीडियो👇👇👇

https://www.facebook.com/share/r/15jthzxEcv/?mibextid=qi2Omg

 

Back to top button