google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

सुरदासानी बगेची में इस दिन होगा जिला अधिवेशन, आज किया पोस्टर विमोचन

THE BIKANER NEWS:बीकानेर। आज दिनांक 29.07.2024 को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बीकानेर जिला महामंत्री रामदेव सांखला ने बताया की भारतीय मजदूर संघ बीकानेर के जिला अधिवेशन का पोस्टर विमोचन विद्युत विभाग के संभागीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता जिला व्रत,अधीक्षण अभियंता{ M&P}, सहायक अभियंता (ग्रामीण)कार्यालय पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरी शंकर व्यास,जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी विधुत महासंघ सचिव शिवदत्त गौड़,विद्युत जिला अध्यक्ष नवीन स्वामी महामंत्री रामदेव सांखला, संगठन मंत्री दिलीप व्यास कि उपस्थिति में किया गया।

जानकारी देते हुवे रामदेव सांखला ने बताया की दिनांक 04.08.2024 को सुरदासनी बगीची नत्थूसर गेट के बाहर गोकुल सर्किल के पास बीकानेर में आयोजित होगा जिला अधिवेशन में विद्युत सहित संबंध 30 संगठनों के बीकानेर सहित सभी तहसीलों के पदाधिकारि एवम् कार्यकर्ता भाग लेंगे।
आज के कार्यक्रम में देवेश सोनी,राजेन्द्र मीणा,मूलचंद गेधर, एजाज अहमद, रज्जाक, अभिलाष, सुखदेव,संजय साहू, मर्दुल सक्सेना, निर्मल स्वामी,कैलाश,ललित स्वामी,महेंद्र पन्नू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button