google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

बीकानेर:-राजघराने से जुड़े विवाद में विधायक सिद्धि कुमारी के खिलाफ सड़क पर नारेबाजी:-देखे वीडियो

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-राज घराने का बिवाद अब तूल पकड रहा है।कल दिन में राजघराने की सम्पति से
जुड़े विवाद में बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बुआ और पूर्व महाराजा करणी सिंह।की बेटी राज्यश्री पर और तीन चार पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज का आरोप लगाते हुवे Fir दर्ज करवाई थी।उसके विरोध में कल गुरुवार रात में जसोलाई पार्क के पास राजश्री के निजी सहायक राजेश पुरोहित निवासी मुरलीधर व्यास और उसके समर्थकों विरोध जताया और आक्रोशित दिखे ।पुरोहित ने कहा की उन पर लगे सारे आरोप बे बुनियाद है।पुरोहित के समर्थकों ने बाईसा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । पर्दशन में रुद्र प्रसाद किराड़ू,शुभम,अमरदीप
प्रशांत ,पवन,अमित ,अनिकेत ,गौतम,अभिषेक,गौरी आदि शामिल हुए।

देखे वीडियो

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Idf2QgNUaXJH98mZUxZXEQ

Back to top button