सोशल मीडिया पर THE BIKANER NEWS द्वारा आयोजित कान्हा फ़ोटो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न
THE BIKANER NEWS बीकानेर।25-9-2022 THE BIKANER NEWS समय समय पर सामाजिक कार्यकम आयोजित करवाती रहती है इसी क्रम में जन्माष्टमी पर फेसबुक के माध्य्म से आयोजित कान्हा फ़ोटो प्रतियोगिता रखी गयी थी जिसमे काफी संख्या में बच्चो ने भाग लिया और बड़े उत्साह से प्रतिगोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया आज उसका पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय बेसिक पी जी महाविद्यालय में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति पी जी महाविद्यालय के डॉ सुरेश पुरोहित, ईशना ट्रेडर्स के डायरेक्टर आदित्य कल्ला पंडित भगवान दास व्यास(व्यापारी जी व्यास) समाज सेवी रामचन्द्र पुरोहित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने THE BIKANER NEWS के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगो में धार्मिक भावना बढ़ती है और साथ ही संस्कृति का प्रचार होता है।
कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के सहयोगी बेसिक पीजी महाविद्यालय और इशना ट्रेडर्स थे।
कार्यक्रम का संचालन उमेश पुरोहित ने किया।कार्यक्रम की व्यवस्था मनोज व्यास और दिलीप व्यास ने संभाली।कार्यक्रम में दाऊलाल पुरोहित,विपिन पुरोहित,योगेश बोहरा,बबलूव्यास,आसूव्यास,कुबेर,अक्ष,राजश्री,शर्मिला,पूनम,दीपिका आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।