सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है “बीकानेरी चावे मदन गोपाल आवे”:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 6 मार्च, राजस्थान में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर भापजा पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमे बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को फिर से मैदान में उतारा है।
वही कोंग्रेस पार्टी की तरफ से गोविंद राम मेघवाल का नाम चर्चा में आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर *बीकानेरी युवा चावे मदन गोपाल आवे” तेजी से ट्रेंड हो रहा है।
बीकानेर के मतदाताओं की पहली पसंद कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सीट के लिए मदन गोपाल जी मेघवाल है और ये जमीन से जुड़े नेता है इस लिए टीगट मिलना चाहिये इस के लिए आमजन ने सोशल मीडिया में मुहिम चला रखी है जिसमे फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्वीटर (X) पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुखविंदर जी रंधावा गोविंद सिंह जी डोटासरा जी को सैकड़ो की संख्या में मैसेज करके और हेस टेग कर के बीकानेर चावे मदन गोपाल आवे के मैसेज और ट्वीट मेल करके अपनी बात रख रहे हैं
हर दिन सैकड़ो की संख्या में ये मेल और मैजेस हो रहे है ।
सभी कोंग्रेस कार्यकर्ताओ को आशा है इस बार भाजपा के अर्जुनराम को हराएंगे।
बीकानेर की खबरे देखने के लिये जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇👇👇👇👇