
THE BIKANER NEWS. राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर U14 छात्र वर्ग में अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल जीतकर गोल्ड मैडल हासिल किया ! टीम के कोच गोविन्द पुरोहित ने बताया की फाइनल मुक़ाबले में हनुमान गढ़ को पेनल्टी सूट आउट में 4 -3 से हराकर ख़िताब हासिल कर गोल्ड हासिल किया ! टिम की जीत पर विद्यालय प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह जी और मोहनलाल जी एव समस्त स्टाफ ने कोच कैलाश दान चारण और गोविंद पुरोहित जी को दी बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी ! कोच गोविंद पुरोहित ने बताया की विद्यालय के 7 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन भी हुआ है !