
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 12 जून, स्थानीय पुष्करणा ग्राउंड में 11 जून से शुरू हुआ मास्टर उदय फुटबॉल कल्ब और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर के तत्वाधान में फुटबॉल कैंप। फुटबॉल खेलने वाले लड़के और लड़कियों दोनो के लिए फुटबॉल की बारीकियां सीखने का एक सुनहरा मौका है। इस कैंप में भाग लेकर बच्चे अपने खेल कौशल को अनुभवी और नेशनल खिलाड़ियों की कोचिंग के द्वारा निखार सकते है। समर कैम्प समय सुबह 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा। कैंप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सीनियर और नेशनल खिलाड़ियों द्वारा मार्ग दर्शन भी दिया जाएगा। आज सुबह जेपी व्यास व शंकर बोहरा मैदान मे बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे आगामी दिनों मे क्लब की और से टूनामेंट शुरू होगा उसके लिए रविवार को मीटिंग रखी गईं है उसके बाद टूनामेंट की धोषणा कर दी जायेगी