स्कूल से निकले 14वर्षीय छात्र का शव मिला रेल पटरियों पर

THE BIKANER NEWS:-श्रीडूंगरगढ़ के एक स्कूल में पढ़ने वाला ग्यारहवीं क्लास का स्टूडेंट आधी छुट्टी के बाद वहां से निकल गया। दिनभर परिजन ढूंढते रहे लेकिन वो नहीं मिला। देर रात उसका शव नोखा के पास रेल की पटरियों पर मिला।
मृतक महेश भार्गव का शव भी स्कूल ड्रेस में ही मिला है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिड़ी का 14 वर्षीय लड़का गुरुवार सुबह स्कूल गया लेकिन स्कूल से बिना सूचना ही निकल गया। परिजन बदहवास से उसे ढूंढते रहे। गुरुवार देर रात उसका शव बीकानेर-नोखा रेलवे रूट के गांव रासीसर के पास पटरियों पर पड़ा मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिड़ी के सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल में पढ़ने वाला महेश भार्गव की इस हादसे में मौत हुई है। महेश पुत्र दुर्गाराम भार्गव गुरुवार सुबह घर से स्कूल गया था। शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाश करते हुए स्कूल पहुंचे। वहां उसका बैग पड़ा था और साथी बच्चों ने बताया कि वह आधी छुट्टी के बाद नहीं दिखा। इस पर परिजनों ने तलाश किया तो दोस्तों व परिजनों के यहां भी नही मिला। परिजन रात करीब 10 बजे थाने पहुंचे व गुमशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश करने की गुहार लगाई। इस दौरान नोखा पुलिस ने रासीसर में पटरियों के पास स्कूल ड्रेस में 14-15 साल के बच्चे का शव मिलने की सूचना भी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी गई। मृतक के पास श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर का रेलवे टिकट मिला था तो नोखा पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से संपर्क किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने परिजनों को वहां भेजा तो मृतक की शिनाख्त रिड़ी से गुमशुदा हुए बच्चे महेश भार्गव के रूप में ही हुई है।
महेश की मौसी का घर नोखा में है। वह ट्रेन से बीकानेर से नोखा संभवत: अपनी मौसी के यहां जा रहा था। इस बीच उसकी मौत कैसे हुई? इस पर अब तक रहस्य बना हुआ है। उसके सिर पर चोट लगी हुई है। मृतक के परिजन नोखा पहुंच गए हैं व शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।