google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

स्व:मुरली पुरोहित(पान वाले) संस्था के तत्वाधान में लगातार तीसरी बार बॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

THE BIKANER NEWS:-।बीकानेर खेल प्रेमियों के लिए होने जा रही है प्रतियोगिता। आयोजन से जुड़े गोविंद पुरोहित ने बताया की ये आयोजन स्व:मुरली जी पुरोहित(पान वाले , राष्ट्रिय वॉलीबाल /बैडमिंटन खिलाड़ी ) की तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी याद मे मुरली पान वाला सेवा संस्थान के द्वारा और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन बीकानेर के तत्वावधान मे वॉलीबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन का आगाज होगा ।स्व:पुरोहित जी एक अच्छे कोच और खिलाड़ी रहे है ।इस बार ये वॉलीबाल प्रतियोगिता स्थानीय बाबा रामदेव पार्क में दिनांक 15 जनवरी से 17 जनवरी 2024 के बीच आयोजीत होगी।इसमें विजेता टीम को 5100 रुपये नगद राशि और उपविजेता को 3100 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वही बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी 2024 से करनी सिंह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी । इस में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाडीगण मुरली टेन्ट हॉउस नथूसर गेट पर दे सकते है ।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EOgjKwQViivFFMwLcLx6N0

Back to top button