google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

स्वर्णनगरी दुर्ग की ध्वस्त दीवार बनेगी स्वर्णनगरी वाशियो के मौत का सौदागर 

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर। शिव रोड पर दुर्ग की दीवार एक पहेली बनकर रह गई है। प्राचीर दीवार से अनेकों टन पाषाण गिरने के बाद भी पुरातत्व विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है।न जाने किस अनहोनी का इंतजार कर रहा है। शहर की और जाने वाला रास्ता लगभग संकीर्ण हो चुका है। लगातार दुर्ग से पत्थर गिर रहे है, गनीमत रही पाषाण गिरने के पश्चात कोई जनहानि नहीं हुई।

नगर परिषद विशाल टीन शेड लगाकर इति श्री कर ली है। स्वर्णनगरी वाशिंदों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।कई बार जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया जा चुका है,  स्थिति ढाक के तीन पात बनी हुई है ।

व्यवसाई  चंद्रशेखर थानवी का कहना है इसके चारों तरफ दुकानें और रहवासी में भय का माहौल बना हुआ है। किसी भी समय दानव का रूप लेकर मौत का सौदागर बन जाएगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दिलचस्पी दिखाकर त्वरित प्रभाव से इस समस्या से निजात दिलाकर राहत के अपेक्षा स्थानीय वाशिंदे कर रहे।

कैलाश बिस्सा

Back to top button