स्वर्णनगरी में फ्रोड बैंक गैंगस्टर सक्रिय,बरते सावधानी नहीं तो पड़ सकते है बड़ी परेशानी में
Jan 14, 2025, 17:10 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर स्वर्णनगरी में फ्रोड बैंक गैंगस्टर सक्रिय हो चुका है lबैंक सूत्र का कहना है फ्रोड व्यक्तियों का गैंग बैंक में सक्रिय हो चुका है l ये लोग असहाय व्यक्तियों को चंद चांदी के टुकड़े में बैंक खाते एवं ATM खरीद लेते है lजिससे लाखों का ट्रांजेक्शन इन खातों में करते हैl और राशि लेकर रफू चक्कर हो जाते है l वहीं पर बैंक के एक ग्राहक का कहना ये कार्य सटोरिए भी करते है l गौरतलब है स्वर्णनगरी में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश ज्यादा हो चुका है इंटेलीजेंट का सक्रिय होना भी अति आवश्यक है lबैंक सूत्रों का कहना खाता खोलना उनका कर्तव्य है l जब एक ही दिन में ट्रांजेक्शन लाखों में होता है तो C.B.I से e mail आता है और अकाउंट ब्लॉक करना पड़ता है lविक्रय खाते से ट्रांजेक्शन पर वही व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में आ जाता हैlअत अपना खाता नंबर और ATM किसी अन्य को नहीं दे सावधान और सतर्क रहे l