स्वर्णनगरी में श्री गोविंदसर में 26 जनवरी को अन्नकूट महोत्सव
Jan 25, 2025, 23:58 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेर स्वर्णनगरी में श्री पुष्टि मार्गीय सेवा समिति जैसलमेर के तत्वावधान में श्री हरिराय महाप्रभुजी की चतुर्थ बैठक स्थलचरण चौकी पर 26जनवरी 2025 रविवार को श्री गोविंदसर गिरिराजएवं श्री हरिराय महाप्रभु जी का अन्नकूट महोत्सवका मनोरथ आयोजित किया जा रहा है। मंगला के साथ अभिषेक प्रात 8 .30 बजे गोवर्धन पूजा 11 बजे होगी।सत्संग अन्नकूट दर्शन 3.30 से 5 बजे तक सभी वैष्णव जन सा गृह आमंत्रण है। ब्रह्म संबंध दिनांक 27 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे दिए जायेगे।