राजस्थान
स्वर्णनगरी में सोनार दुर्ग में निर्मित नगरपरिषद द्वारा सृजित कुर्सियों पर दुकानदारों द्वाराअतिक्रमण

कैलाश बिस्सा
THE BIKANER NEWS.जैसलमेर। जैसलमेर में सोनार दुर्ग में नगरपरिषद द्वारा पर्यटकों एवं बुजुर्गों को राहत भरी थकावट दूरी हेतु पित पाषाण से जड़ित कुर्सियों का निर्माण किया।
यह कुर्सियां पर्यटकों और बुजुर्गो के बैठने के लिए बनाई गई। किंतु आलम यह है दुकानदारों ने स्वयं का समान रखकर अतिक्रमण को जन्म दे दिया है। अतिक्रमण के कारण आम पर्यटक और बुजुर्गो को बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद इस अतिक्रमण से मुक्त कर आम जनता को राहत प्रदान करे।