breaking newsकोलकात्ताधर्म
हनुमांन जन्मोत्सव से पहले एक्शन में लालबाजार

कोलकाता खबर:-बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर अब हनुमान जन्मोत्सव से पहले लालबाज़ार पुलिस पहले से ही सतर्कता बरत रही है।किसी भी प्रकार की सभा या जुलूस को लेकर लालबाजार में करना होगा ऑनलाइन आवेदन और फॉर्म में दी गयी सभी शर्तो को पूरा करना होगा।हथियार और लाठियों का भी प्रयोग पूरी तरह निषेध होगा। कोई भी व्यक्ति हिंसा करता या किसी भी प्रकार का हथियार लिए पाया गया तो होगी कठोर कार्यवाही।