Bikaner:- उदासर में वित्तीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 05 November 2024 को आरोह फाउंडेशन के तत्वाधान में सीएफएल पूगल के बीकानेर ब्लॉक के गांव उदासर में वित्तीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
आज के इस शिविर में श्री कुलदीप सिंह पडिहार सरपंच उदासर, ग्राम विकास अधिकारी श्री चिरंजीव शर्मा, FLC बलदेव खत्री, RMGB बैंक मैनेजर श्री पवन शर्मा शामिल हुए ।
एफ इल सी खत्री जी ने गांव वालो को नाबार्ड के बारे में और सरकार की तरफ से चल रही योजनाएं जैसे पशु पालन और लोन लेने के सही तरीके के मे बारे बताया।
एएफसी श्रीकांत श्रीमाली ने गांव वालो को सुकन्या समृद्धि योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताया इसके अलावा अटल पेंशन योजना के बारे में बताया।
इसी के साथ सभी को आजकल हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप हैकर से सावधान रहे , फर्जी लिंक , इस तरह की मोबाइल ऐप के नुकसान बताए जिससे कि मोबाइल का डाटा चोरी होता है, आपके मोबाइल पर फ्रॉड कॉल और OTP शेयर से सावधान रहें ताकि आप सुरक्षित रहे ।
शिविर में विनोद, चंद्रभान सिंह, पूनमचंद, सरिता, भारत, खेताराम, प्रदीप, हरीश, आर के शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
अंत में सरपंच कुलदीप सिंह जी ने शिविर में आए समस्त ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया और 28 नवम्बर को आयोजित होने वाले मास अवेयर कैंप में ज्यादा से ज्यादा आकर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।