हर दिन पाँच से 6 घँटे की बिजली कटौती से परेशान जनता,आज फिर लंबी कटौती इन क्षेत्रो में

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर ।शहर में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और बीकेईएसएल द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्यों के नाम पर करीब एक साल से हर दिन हो रही लंबी कटौती से परेशान है शहरवासी। सुबह उठते ही बिजली चली जाती है जो 5 या 6 घँटे से आती है। दुकानदारों व्यापारियों के साथ साथ आज जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक दुकानों आउट घरो में लगे इन्वेंटर भी हांफने लगते है। जनता।
व्यापारियों का कहना है कि मल मास की मंदी के दौर में ये दोहरी मार और झेलनी पड़ रही है। दुकानों में इन्वेंटर भी बंद हो जाते है तो ग्राहक को कोई भी सामान कैसे दिखाए। वही घरो में महिलाएं भी परेशान है। बेनिसर बारी के बाहर रहने वाली पूनम व्यास और शर्मिला व्यास ककहना है कि सुबह उठते ही बिजली कटौती रहती है जिसकी वजह से गर्म पानी नही होता कपड़े नही धो पाते क्यो की वाशिंग मशीन नही चलती। पहले तो घोषित कटौती होती है फिर अघोषित कटौती भी होती है। विभाग के हेल्प लाइन नंबर पर व्यस्तता रहती है अधिकारियों के फ़ोन नही उठते है। शहर में कोई भी नेता इस मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात नही कर रहा। आखिर कब तक जनता इस परेशानी को सहन करेगी।
आज भी रहेगी बिजली कटौती
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और बीकेईएसएल द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते आज 6 जनवरी को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र और समय:
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक:
डी-7 कैमल फार्म
विजयवर्गीय ढाणी
कल्ला पेट्रोल पंप
सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक:
कोठारी हॉस्पिटल के सामने
सर्वोदय बस्ती
पंडित धर्मकांटा के सामने
नरसिंह सागर तालाब
मुर्गा ग्राउंड
ब्रदी विशाल नगर
भगत सिंह कॉलोनी
ऊन वर्गीकरणी के पास