breaking newsबीकानेरहादसा
हाई वे पर हुई कार और ट्रक की टक्कर,घायलों को लाया गया पीबीएम

THE BIKANER NEWS. हाइवे पर कुछ देर पहले सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गयी है। दुर्घटना लखासर से 2 किलोमीटर दूर सेरूणा की ओर हुई है। दुर्घटना में कार सवार एक महिला घायल हो गई जिसे सीधे बीकानेर ले गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार बीकानेर की ओर जा रही थी व ट्रक श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था। 64 वर्षीय योगेश माथुर घायल हुई है व अन्य कार सवार मामूली चोटिल हुए है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। हाइवे टोल प्लाजा लखासर की टीम मौके पर पहुंची और चोटिल व घायल को प्राथमिक चिकित्सा दी है। टोल कर्मियों द्वारा क्रेन से ट्रक व कार को हटा कर हाइवे क्लियर करवाया जा रहा है।