google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

हादसा:-नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक की मौत,दो घायलों को पीबीएम पहुचाया

THE BIKANER NEWS:- श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति
और पुत्र गंभीर घायल हो गए। जिन्हें।पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नेशनल हाइवे पर धरती धोरां री।होटल के पास एक एसयूवी कार।पलट गई। इसमें सवार कैलाश चंद।सांखला व उनका पुत्र उज्ज्वल घायल हो गया। सांखला की पत्नी सुमित्र
देवी की मौत हो गई। पति-पत्नी अपने बेटे उज्ज्वल को परीक्षा
दिलवाने दिल्ली गए थे। वहां से।वापस बीकानेर आ रहे थे। रास्ते में इनकी गाड़ी पलट गई और ये हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर लखासर टोल
का राहत दल पहुंच गया। घायलों को निकालने में मदद करने के साथ ही क्षतिग्रस्त वाहन मौके से हटाया।
ग्रामीणों ने की मदद श्रीडूंगरगढ़ निवासी जयकिशन बाहेती
बीकानेर से अपनी बहन को डॉक्टर को दिखाकर गांव लौट रहे थे। दुर्घटना के साथ ही वे दुर्घटना स्थल पर पहुंचे
थे। उन्होंने ही घायलों को बाहर निकाला और राहगीरों को रोककर पीबीएम ले गए और उनके परिजन आने तक वही रुके रहे

Back to top button