
THE BIKANER NEWS. सीकर,श्री झल्ड़ा वाले बालाजी धाम कंवरपुरा रोड नाथावतपुरा सीकर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा द्वितीय वार्षिक महोत्सव 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने जा रही है जिसमें भागवत कथा की तेयारिया बड़े धूम धाम के साथ चल रही श्री बालाजी सेवा समिति के सदस्य इस कार्य को शुभारंभ करते हुए आज शुक्ल अष्टमी के दिन श्री दधीमथी माता मंदिर में गोसेविका ज्योति तनवानी संध्या अवस्थी सरिता शर्मा ने महीलाओ क़ो पीले चावल और निमंत्रण पत्र सभी भक्तों को दिए और अधिक से अधिक भक्त आए और पुण्य के भागी बने।

महंत पुजारी श्री राम शंकर दाधीच ने बताया 24दिसम्बर को भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो श्री इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर कँवरपूरा रोड से कथा स्थल तक पहुँचेगी एवं कथा का वाचन युवराज पंडित पथिकाचार्य श्री कुलदीप शास्त्री महाराज करेगे। इस अवसर पर श्री दधिमथी माता मंदिर के पुजारी पंडित सांवरमल शर्मा डिंपल मिश्रा पुष्पा त्रिवेदी भानु मिश्रा ममता शर्मा विमला देवी सरोज सविता ज्योति शर्मा निधि शर्मा मनीष शर्मा पुष्पा मिश्रा सुमन मिश्रा ममता मिश्रा रश्मि डोलिया एवं मंदिर के सभी भक्त उपस्थित रहे