breaking newsकोलकात्ताहादसा
हावड़ा:-पेपर मिल में भीषण आग,दमकल की गाड़ियां पहुची मौके पर

पश्चिम बंगाल: हावड़ा के रानीहाटी इलाके में मंगलवार सुबह एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस पेपर मिल में सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे।
देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री जलने लगी। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग दोबारा भड़क गई। इसके बाद दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। आग किस कारण से लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।