
THE BIKANER NEWS. श्री राम कला मंदिर संस्थान की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर शोभायात्रा का आयोजन रखा गया। जो मोहता चौक हनुमान मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए आचार्य चौंक से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर रामलीला मैदान में पहुंची। अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की शोभायात्रा में किरदारों के रूप में शत् प्रतिशत मतदान की भी अपील की गई। इस आयोजन पर महिलाओं द्वारा ड्रेस कोड के साथ भजनों की प्रस्तुति की साथ ही साथ मतदाताओं को जागरूक का संदेश दिया । कार्यक्रम में गणेश कुमार रामदेव विष्णु दत भादाणी कैलाश एडवोकेट दामोदर मदन आचार्य नन्द किशोर जितेश शंकर लाल ब्रह्मदेव मक्खन मनीष ललन मनकेश्वर शिवराज प्रभू वासुदेव भैरुदान किशोर रामनिवास राजा साहिल घनश्याम रवि राधे मुकेश नकुल रजत किशन नवीन गौपाल भैरु आदि शामिल थे।