google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
ज्योतिषबीकानेर

हेराम वेदांगालय द्वार निःशुल्क ज्योतिष शिविर प्रारम्भ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 11 मई, हेराम वेदांगालय द्वारा आयोजित 10मई 2024 से निः शुल्क ज्योतिष शिविर प्रारम्भ हुवा l शिविर संयोजक पंडित जयश्री कृष्णा नें जानकारी देते हुवे बताया की शिविर के शुरुवात रूप में पं. दीपक, शिवशंकर, अनु, गणेश द्वारा दीप प्रज्वलित एवं गणेश पूजन व माँ शारदा की वंदना की गईl तथा शिविर के प्रशिक्षक ज्यों. पं. बलदेव दत्त जी छंगाणी (श्रीराम )द्वारा अध्यन करने आये जिज्ञासुजनों को प्रथम दिवस पर राशि- नक्षत्र व पंचांग के पाँच अंगों सहित जानकारी दी गयी l तथा मुहूर्तचिंतामणि ग्रंथ के मंगलाचरण व शुभाशुभप्रकरण को पढ़ाया गया l शास्त्री-आचार्य पं.दीपक भादाणी नें बताया कि शिविर के दिनों में विद्वान् पंडितो का आगमन होगा l व ज्योतिष विषय पर उनका उद्बोधन होगा l साथ ही में उन विद्वान् जनों सम्मान किया जायेगा l

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/K7pmrQBTY8rFC1syE6679Q

Back to top button