google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

हेल्थ सुपरवाइजर की मांग विधानसभा में उठाने पर विधायक का किया धन्यवाद ज्ञापित

THE BIKANER NEWS भाजपा से डग विधायक श्रीमान कालु लाल जी वर्मा जी ने nhm के सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर की मांग अखिल राजस्थान सैक्टर हेल्थ सुपरवाइजर संघ जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह शेखावत के निवेदन पर विधान सभा में रखी, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर के वेतन विसंगति 11200 की जगह 16900  और नियमितीकरण की मांग रखी lसंघ के सदस्यों ने कहा कि  वर्षो से शोषित nhm के सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर की किसी ने तो रखी बात पूरे राजस्थान के सैक्टर हैल्थ सुपरवाइजरविधायक कालू लाल जी का मीडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित करते है और सरकार को इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेना चाहिए ऐसी उम्मीद करते है और सरकार से उमीद है बीजेपी सरकार संविदा कार्मिकों को नियमित कर व शोषित (SHS) कर्मचारियों का 16900 वेतन कर उन्हें शोषण मुक्त कर सरकार पूर्ववर्ती सरकारों के जूठे वादों ओर कमेटियों के खेल को बंद कर सविंदा शोषण से कर्मचारियों को मुक्त करेगी। जिला इकाई- रविन्द्र आचार्य, अरुण बिस्सा, मनमोहन व्यास, गौरीशंकर कलवानी, धर्मेंद्र सांखला, बसन्त पुरोहित, रेखा भाटी, प्रेम ओझा, अमित जोशी,।

देखे वीडियो 

 

Back to top button