google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

खंभों पर बिना अनुमति के लगे होडिंग के बाद अब घरों पर हो रहे प्रचार प्रसार पर भी लगेगा जुर्माना

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शहर में गली-मोहल्लों से लेकर हाई-वे समेत निजी बिल्डिंग पर लगे होर्डिंग पर सवाल उठाए। निगम आयुक्त को तलब करते हुए पूछा कि इतने होर्डिंग लगे तो बताआे सरकारी अर्निंग कितनी होती है। उसके बाद निगम हरकत में आया। दो दिन में निगम ने जयपुर रोड़ पर खंभों पर लगे छोटे होर्डिंग हटाने के साथ अब घरों पर जहां प्रचार-प्रसार हो रहा उन पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम 5 से 25 हजार तक जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 700 ऐसे प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं।

नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने शहर भ्रमण किया। वे शहर के जिस रास्ते से गुजरी उन्हें हर चौराहे, सड़क किनारे होर्डिंग लगे नजर आए। उन्होंने निगम आयुक्त केसरलाल मीणा को बुलाकर पूछा कि इतने होर्डिंग कैसे। कितनी सरकारी आमदनी हो रही। नवनियुक्त संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया को जब आयुक्त ने हकीकत से रूबरू कराया तो उन्होंने बिना अनुमति लगे होर्डिंग आैर प्रचार-प्रसार सामग्री को जब्त कर जिसके नाम का प्रचार-प्रसार हो रहा है उससे रिकवरी करने के आदेश दिए। संभागीय आयुक्त का आदेश मिलते ही निगम दो दिन से बिना अनुमति लगी प्रसार सामग्री जब्त करने में जुटा है। एक दिन पहले दो ट्रक प्रसार सामग्री जब्त की। बुधवार को स्टेशन रोड से सामग्री हटाई गई। अब ऐसे लेागों के नोटिस तैयार हो रहे जिन्होंने अपने घरों पर प्रचार सामग्री लगाई हुई है। अब उन्होंने सीधे रिकवरी का नोटिस जारी किया जाएगा। जयपुर रोड पर ऐसे कई मकान चिन्हित किए गए हैं। जयनारायण व्यास कॉलोनी में भी बहुतायत में घरों पर प्रचार सामग्री लगी है।

Back to top button