google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

1.5 बीघा जमीन का अचानक 100 फुट नीचे धंस जाने की घटना अभी भी सुर्खियों, वीडियो,रील्स बनाने आते है, क्या कहते है इस पर जानकार?

THE BIKANER NEWS:-राजस्थान का बीकानेर जिला इन दिनों एक भूगर्भीय घटना को लेकर सुर्खियों में है।
कुछ दिन पहले ही लूणकरणसर तहसील इलाके के सहजरासर गांव में 1.5 बीघा जमीन अचानक 100 फुट नीचे धंस गई
थी। आसमान से यह नजारा ऐसा लग रहा है जैसा कि इस जगह पर कोई खगोलीय पिंड गिरा हो। यह जगह विदेश की किसी
जियोलॉजिकल साइट के जैसी लग रही है। लोगों के बीच जमीन धंसने की यह घटना कौतूहल का कारण भी बनी है। यही कारण
है कि लोग इस जगह पर बनी गहरी खाई को देखने आ रहे हैं।

यह जगह सोशल मीडिया यूजर्स, सेल्फी लेने वाले और रील्स बनाने वाले लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
विशेषकर युवा ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। युवा यहां रील्स बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस जगह की तस्वीरें भी खूब वायरल
होने लगी हैं। ऐसे में किसी के साथ कोई हादसा ना हो जाए इस वजह से प्रशासन चौंकन्ना भी हो गया है। स्थानीय प्रशासन की
ओर से इस जगह पर धारा-144 लगा दी गई है। यही नहीं बाकायदा वहां पुलिस की तैनाती भी होने लगी है।


क्या है वजह?
सहजरासर गांव में 1.5 बीघा जमीन अचानक 100 फुट क्यों धंस गई बीकानेर जिला प्रशासन भी वजहें जानने में जुटा है।
भूगर्भ विशेषज्ञ घटना की वजहें तलाश रहे हैं। वैसे तो किसी के पास कोई सटीक जवाब नहीं है लेकिन जिला कलेक्टर का कहना है कि इस जगह के नीचे कोई तालाब या कुआं रहा होगा जिसकी वजह से जमीन धंस गई है। सहजरासर गांव।में जिस जगह पर जमीन धंसी है वहां करीब से सड़क भी गुजर रही थी लेकिन वह भी अब गड्ढे में समा गई है।

बिजली गिरने के बाद धंसती गई जमीन

आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के बीच भी यह विशालकाय गड्ढा कौतुहल और चर्चा का विषय बन गया है। गांव के लोग इस जगह को लेकर एक अलग ही कहानी बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्ष पहले यहां बिजली गिरी थी। हर साल इस जगह पर मिट्टी धंसती रही। इस जगह
को लोगों ने बिजलगढ़ बोलना शुरू कर दिया था। गांव के लोगों का तो यह भी कहना है कि प्रशासन को बार-बार इस
जगह पर मिट्टी धंसने को लेकर जानकारी दी जाती रही है।


क्या कहते हैं जानकार?
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि बिना जांच पड़ताल के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन अक्सर पानी जमा होने से भी जमीन धंस जाती है। गांव के लोगों ने एक और घटना की ओर ध्यान दिलाया है। लोगों का कहना है कि जमीन में जलस्तर तेजी से

कहना है कि जमीन में जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। ऐसे में इलाकों की भूगर्भीय पड़ताल होती रहनी चाहिए।
खासतौर पर असुरक्षित इलाकों से लोगों को हटाया जाना चाहिए। वहीं एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की से भी जांच पड़ताल के लिए संपर्क साधा गया है।

Back to top button