breaking newsजुर्मबीकानेर
10 माह से फरार 26 वर्षीय युवती को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS. 10 माह से फरार युवती को जिले की बज्जू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई फरार एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत की है। जहां बज्जू पुलिस थाने में दर्ज एक प्रकरण में करीब दस माह से फरार बाड़मेर जिले के रेवाड़ा जेतमाल निवासी प्रियंका कंवर उर्फ लीला कंवर पुत्री स्वरुप सिंह उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपिया से अनुसंधान व पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, कांस्टेबल भागीरथ व संतोष शामिल रहे।