google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

10 साल के बच्चे को गर्म कड़ाही में धकेलने के आरोप में चार गिरफ्तार

कोलकाता खबर:-  इकबालपुर थानांतर्गत इकबालपुर लेन इलाके में एक 10 साल के बच्चे को गर्म कड़ाही में धकेलने के आरोप में इकबालपुर थाना की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर घायल बच्चे की दादी ने इकबालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। अभियुक्तों के नाम मेहताब हुसैन (34), अनवर अंसारी (45), अता हुसैन (50) और तजमुल अंसारी (19) हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मेहताब होटल का मालिक है जबकि अन्य तीन सहायक हैं।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 वर्षीय नबी इकबालपुर स्थित एवर ग्रीन हाई स्कूल में केजी का छात्र है। वह गुरुवार को अपनी दादी कुलसुम बेवा के साथ स्कूल जा रहा था। जब नबी अपनी दादी के साथ इकबालपुर लेन पहुंचा तो एक होटल के बाहर चूल्हा, भट्टी और बेंच रखे होने के कारण सड़क पर चलने की जगह नहीं थी।आरोप है कि जब नबी की दादी ने होटल कर्मचारियों को रास्ते पर रखे सामान को हटाने को कहा तो होटल कर्मी विवाद करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान तजमुल नामक एक कर्मचारी ने सड़क पर जगह बनाने के दौरान नबी को धकेल दिया, जिस वजह से बच्चा गर्म कड़ाही में जा गिरा। इस घटना में बच्चा बूरी तरह झुलस गया। उसे घायल अवस्था में इकबालपुर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत है। इधर घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button