breaking newsबीकानेरराजस्थान
National Highway : राजस्थान में 104 किलोमीटर इस नेशनल हाईवे पर खर्च होंगें 171 करोड़, सैंकड़ों गांव को मिलेगा लाभ

National Highway 27 Work : राजस्थान में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की कोटा से लेकर भंवरगढ़ तक होंगे 171 करोड़ के काम से सैंकड़ों गांव का सफर आसान होने वाला है।
104 किलोमीटर भंवरगढ़ तक 171 करोड़ होंगें खर्च
National Highway अधिक जानकारी के लिए बता दे की नेशनल हाईवे 27 पर कोटा से लेकर 104 किलोमीटर भंवरगढ़ तक 171 करोड़ के काम होंगे. इसमें डामरीकरण का काम प्रमुख है. यह कार्य हर 4 साल में करवाया जाता है.
टोल वसूली के पैसों से होगा कार्य
यह काम टोल वसूली से आने वाली इनकम के जरिए ही करवाया जा रहा है. वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं. जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा.
इसी हाईवे पर कोटा से लेकर भंवरगढ़ तक बने हुए सभी स्ट्रक्चर यानी पुलिया, फ्लाईओवर और अन्य स्ट्रक्चर पर इलेक्ट्रिसिटी का काम होगा. यहां पर लाइटिंग लगाई जाएगी ताकि रात में वाहनों को कोई समस्या नहीं हो.National Highway