108 एम्बुलेंस संचालक दर दर की ठोकरे खाने को हुए मजबूर

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में 108 एम्बुलेंस 2008 से 3 एम्बुलेंस जिला मुख्यालय पर जवाहिर चिकित्सालय संचालित हो रही हैlएम्बुलेंस प्रभारी नारायण सिंह का कहना है 108 एम्बुलेंस 2008 से संचालित हो रही हैl
2009 से चिकित्सालय की चौकी में कर्मियों को निवास की व्यवस्था के लिए कक्ष दिए गए विगत 7 माह से पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा खाली करने का दबाव बना रहा थाlगत सोमवार को हद तब हो गई कर्मियों के कक्ष के बाथरूम के ताले जड़ दिए और उन्हें कह दिया जहां भी रहना है रहोl
इस समस्या का ध्यान पीएमओ सीएचएमओ से संपर्क भी किया गया वस्तुस्थिति यह रही वे भी कोई समाधान नहीं निकाल पाए
गौरतलब है 8000 रुपए पाने वाले अल्प भोगी वेतन कर्मी क्या खाए और क्या किराया दे कहा निवास करे
मानवता शर्मशार हो चुकी है एक पुलिस इंचार्ज की तानाशाही के चलते सैकड़ों दूरी मरीजों की जान को सुरक्षित करने वाले कर्मियों के साथ न्याय नहीं हो रहा हैl
शहर की सुरक्षा करने वाली पुलिस इंचार्ज द्वारा इस प्रकार के कर्मियों को निवास से बेदखल कर देना यह कहा तक न्यायोचित हैlजिला प्रशासन संज्ञान लेकर त्वरित प्रभाव से पुन पुलिस चौकी यथावत रूप सेइन अल्प भोगी कर्मियों को निवास के आदेश जारी कर इन्हें राहत प्रदान की जाएl