राजस्थानशिक्षा

10th-12th राजस्थान ओपन स्कुल का रिजल्ट जारी,यहां करे चेक

THE BIKANER NEWS:-जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी किया। इस बार के रिजल्ट में दसवीं क्लास में 43.54 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि 12वीं में 44.95 फीसदी स्टूडेंट को सफलता मिली। छात्र आधिकारिक वेबसाइट   http://rsosadmission.rajasthan.gov.in

पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार रिजल्ट की जांच ऑनलाइन माध्यम से हुई। इस कारण विभाग महज 15 दिनों में ही रिजल्ट जारी करने में सफल रहा। शैक्षणिक कार्य पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि स्टेट ओपन स्कूल के रिजल्ट में छात्रों को फेल नहीं किया जाता। ऐसे में जो छात्र इस बार पास हुए हैं, वे भविष्य में आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं, जो छात्र इस बार पास नहीं हो पाए, उन्हें दोबारा परीक्षा पास करने का मौका दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!