google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

11 सूत्री मांगो को लेकर नर्सेज का प्रदर्शन लगातार जारी

THE BIKANER NEWS. बीकानेरlनर्सेज विगत 35 दिनों से सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रही हैl समिति के साजिद ने बताया कि हम पिछले 7 दिनों से 2 घंटे का टोकन स्ट्राइक करके सरकार को बताना चाहते है कि सरकार हमारी 11 सूत्री मांगों पर विचार करे ओर जल्द से जल्द सहमति दर्ज करेl अन्यथा प्रदेश की नर्सेज को मजबूरन सड़को पर उतरना पड़ेगाl उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को राजधानी घेराव होगा उससे पहले हम चाहते है की राज्य के मरीज परेशान ना हो राज्य सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों पर सहमति देl आज के प्रदर्शन में महिपाल चौधरी, धन्नाराम नैण,अब्दुल वाहिद, साजिद परिहार, राकेश कड़वासरा, श्रवन वर्मा, श्रवण बिश्नोई, सुशील यादव,रबनवाज, आदि नर्सेज उपस्थित रहेंl

Back to top button