google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

11:-56 का उगाव होगा मोहता चौक में,भांग प्रेमियों ने किया आगाज

THE BIKANER NEWS:बीकानेरआज मोहता चौक में भाग उत्सव शुरू हुआ है और यह 8 मार्च तक चलेगा।सुबह से ही बीकानेर के विजया प्रेमी इकठा होनर लगे थे सभी व्यवस्था कर रखी गयी थी मदनजेरी ने भांग का छनाव किया और फिर 11:56 पर सभी ने घण्टिया उठाई।भांग प्रेमियों ने भांग का लुत्फ उठाया। वहीं हरि में हर बसे भूरी में भगवान का दोहा बोलकर भगवान शंकर के भजनों की करतल ध्वनि के साथ जयकारें लगाए। आयोजन से जुड़े ओमप्रकाश जोशी (बबला महाराज) ने बताया कि यह आयोजन पूरे सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान भांग प्रेमियों के चाय-नाश्ता की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल कल्ला अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह सम्मेलन आठ मार्च तक चलेगा। इस दौरान सम्मान समारोह भी अंतिम दिन
होगा। शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बबला महाराज के अनुसार भांग सम्मेलन में मास्टर मदन जैरी, अजय देराश्री, केदार पारीक, ममियां महाराज, मदन महाराज जोशी, शेखर छंगानी,गणेश ओझा, शमशेर महाराज भदानी, मूलचंद बिस्सा, बलदेव बिस्सा, आशीष जोशी, जितेंद्र सिरोही, मोहित मारू सहित विजया प्रेमी भागीदारी निभा रहे हैं। साथ ही सम्मेलन में शरिक होने के लिए हर साल की भांति इस बार भी चैन्नई, मुम्बई,
कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, सिकंदराबाद
सहित महानगरों में रहने वाले होली के रसि 9
विजया प्रेमी भी बीकानेर आएं है।

Back to top button