breaking newsजुर्मबीकानेर
शहर मे चोरो के हौसले बुलंद,नयाशहर थाना क्षेत्र में बंद मकान में किए हाथ साफ

THE BIKANER NEWS बीकानेर। नत्थूसर बास मालियों के मोहल्ले में किराए के घर में रहने वाली महिला अपने गाँव से वापस 6 दिन बाद पहुंची तो घर के और अंदर कमरों के ताले टूटे हुए मिले। कमरा खोला तो अंदर अलमारी खुली ओर सामान बिखरा हुआ मिला।
नत्थूसर बास मालियों के मोहल्ले में गोपाल सांखला के घर पर किराये पर रहने वाली सुमन सैन ने बताया कि 15000 रुपये नगद, सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, बर्तन व अन्य सामान चोरी हुवा है।
नयाशहर पुलिस मौका पहुंची। चोरी कब हुई यह पता नहीं क्योंकि 6 दिन से मकान बंद था।