धर्मबीकानेर

15000 दीपकों से जगमाया फुलनाथ महादेव का प्रांगण और बावड़ी

THE BIKANER NEWS:बीकानेर.कार्तिक मास में दीपदान का बहुत बड़ा महत्व होता है ,कल फुलनाथ महादेब में 15000 से ज्यादा दीपकों से पूरा मन्दिर जगमगा रहा था,सिमिति से जुड़े प्रेम जी व्यास ने बताया कि ये कार्यकम् सब के सहयोग से 9सालों से करते आ रहे है जब पहले साल किया तब मात्र 1100 दीपकों से किया और अब बढ़ते बढ़ते 15000 तक हो गया,इसमें तेल रुई दीपक जो भी लगते है सब लोग के सहयोग से होता है ओर इन दीपकों को सजाने में पूरा दिन लग जाता है । इस काम में कमेटी के प्रेम कुमार व्यास, गिरधर रंगा, गोपाल महाराज, शिव कुमार हर्ष, बालमुकंद व्यास, विक्की व्यास गोपाल बिस्सा नवल किराड़ू चौथिया रंगा मनीष व्यास भूरिया महाराज किराड़ू पंडित मुरली जी व्यास गिरिराज व्यास , अभिषेक पुरोहित, मुकेश छीपा व पुजारी सोहन लाल सेवग व मोडा राम चूरा आदि सम्मिलित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!