google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

16 नंबर ओपीडी के सामने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

THE BIKANER NEWS शहर जिला कांग्रेस कमेटी की सचिव मनोज चौधरी ने बताया पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी और प्रिंसिपल गुंजन सोनी कमीशन खोरी और मिली भक्ति के कारण बीकानेर की जनता को कर रहे हैं परेशान हमारी प्रशासन से मांग रहेगी की 16 नंबर ओपीडी के सामने चक्रीय चैनल गेट लगाकर बीकानेर की जनता व छोटे दुकानदारों को राहत दी जाए l

भाजपा नेता मूलचंद मारू ने कहा कि यह जो 16 नंबर ओपीडी के सामने दीवारबनाकर अधीक्षक और प्रिंसिपल ने पीबीएम में अपना व्यापार चलाना चाहते हैं l हम उसका विरोध करते हैं अगर जल्द गेट नहीं रखा गया तो बीकानेर जनता द्वारा एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस विरोध प्रदर्शन में बजरंगलाल कस्वां रवीन्द्र राजपुरोहित बद्रीसिंह राजपुरोहित परमोद राजेश दीपक भंवरलाल यूसुफ और मनोज असलम शंकर छिंपा मनोज शर्मा रामनिवांस राहुल आदि ने विरोध किया l

Back to top button