google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

17वा “अखिल भारतीय जैन महात्मा समाज संस्थान” दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन लक्ष्मी जैन ने दिया व्याख्यान जॉन चेयरमैन के साथ दर्जनों कार्यकर्ता हुए शामिल

THE BIKANER NEWS:-जैन महात्मा समाज की अखिल भारतीय संस्थान प्रतिवर्ष अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित करता है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रवासिय होता है। भारत के प्रमुख शहरों में संगठन की शाखाओं के जॉन चेयरमैन, शहर की कार्यकारिणीया और देश के सैकड़ों जिलों से आऐ समाज के प्रमुख लोग इसमें हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष 24 और 25 जून को सम्मेलन का आयोजन चित्तौड़गढ़ में किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण जी डूंगला की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संयोजन महामंत्री ऋतुराज जी महात्मा द्वारा किया गया पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी महात्मा के मार्गदर्शन में चले कार्यक्रम में कार्यकारिणी की पूरी टीम ने अपने पूरे मनोयोग से सेवाएं देकर कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बना कर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

विभिन्न चरणों में चले कार्यक्रम में आगंतुक मेहमानों का स्वागत सत्कार, सभी जिलों के जॉन चेयरमैन द्वारासालाना प्रतिवेदन, उत्कृष्ट कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान और व्याख्यानमाला आयोजन हुआ।
दूसरे दिन भामाशाह सम्मान, प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान, एम् पि एल क्रिकेट मैच के लिए कार्यक्रम की घोषणा समाज की जाजम कार्यक्रम में की गई।

श्रीमती धनलक्ष्मी जैन अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष महिला विंग बीकानेर को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया। धनलक्ष्मी जैन ने एकता पर अपना उद्बोधन देते हुए उसके चार आयाम परिवारिक एकता सामाजिक एकता धार्मिक एकता को वर्ण एकता से जोड़ते हुए सभी वैश्य समाज को एकजुट होने का आग्रह किया और महात्मा समाज को में अपनी बड़ी भूमिका निभाने का आह्वान किया। बीकानेर जिले का प्रतिवेदन जॉन चेयरमैन प्रेम रतन जैन ने प्रस्तुत किया जिसकी काफी सराहना की गई और उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया बीकानेर से विष्णु दत्त महात्मा विनोद महात्मा के साथ-साथ दर्जनों समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया।

भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, विहार व्यवस्था करने वाली विभिन्न सेवा करने वाले स्वयंसेवकों के सम्मान के बाद MPL कार्यक्रम में मिलने के वादे और समाज के भरत मिलाप साथ सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26

Back to top button