google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

19 जून को विद्युत श्रमिक महासंघ करेगा घेराव,जाने वजह

THE BIKANER NEWS. जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ(BMS) बीकानेर जिला महामंत्री रामदेव सांखला प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश व्यापी आवाह्न पर विद्युत विभाग में पुरानी पेंशन योजना विधिवत लागू नहीं होने के कारण पूरे जिले में सहायक अभियंता के माध्यम से ऊर्जा सचिव के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

महासंघ के प्रदेश सचिव शिवदत्त गौड़ ने बताया विद्युत निगम में पुरानी पेंशन योजना लागू हुए कई माह व्यतीत हो जाने के बाद भी विद्युत निगम में दिनांक 01.01.2004 के पश्चात नियुक्त व कार्यरत कर्मचारियों की आज दिनांक तक CPF कटौती बंद कर GPF खाता संख्या आवंटित नहीं किए गए हैं इससे सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है जिसके कारण उनकी कार्यशैली पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है विद्युत निगमों में 1 जनवरी 2004 के पश्चात सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों एवं मृत्यु कर्मचारियों के आश्रितों को GPF खाता एवं PPO जारी कर पेंशन भुगतान किया जा रहा है राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना हेतु जारी एवं निगमों द्वारा अमीकार कियें आदेश क्रमांक प.13(12)वित्त(नियम)/2021 जयपुर दिनांक 20.04.2023 की बिंदु संख्या 15 में स्पष्ट उल्लेख है कि जिन कार्मिकों द्वारा सीपीएफ/जीएफ के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का विकल्प दिया है तथा स्वीकार कर लिया जाता है तो उनकी नियोक्ता अंशदान के रूप में कोई कटौती सीपीएफ/जीएफ योजना के अंतर्गत नहीं की जाएगी। परंतु OPS लागू होने के लगभग 6 माह बाद और स्पष्ट प्रावधान होने के बाद भी CPF कटौती EPF अंशदान EPFO को भेजना बंद नहीं हुआ और ना ही GPF खाता आवंटन कर GPF की कटौती प्रारंभ की गई है।

अतः ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ ने आग्रह किया कि स्पष्ट नियम व निर्देश होने के बाद भी ईपीएफ कटौती बंद कर जीपीएफ कटौती चालू नहीं कर रहे व प्रकरण को ईपीएफओ से संस्थान के लिए संपूर्ण छूट प्राप्त करने व कानून सलाह के नाम पर लंबित कर रहे प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निर्देश जारी कर जीपीएफ खाता आवंटित कर जीपीएफ कटौती प्रारंभ करवाएं अन्यथा कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में दिनांक 19 जून 2024 को विद्युत भवन का घेराव किया जाएगा इससे होने वाली औद्योगिक अशांति की समस्त जिम्मेवारी विद्युत प्रशासन की होगी।

बीकानेर स्थित सहायक अभियंता कार्यालयों में विद्युत जिला अध्यक्ष नवीन स्वामी,जिला मंत्री भामसं दीपक चतुर्वेदी,दिलीप व्यास,राजेंद्र मीणा,संजय साहु,देवेश सोनी,ललित स्वामी, एजाज अहमद,रामदेव भाटी, मृदुल सक्सेना,महेंद्र पन्नू सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपे एवं ज्ञापन की श्रृंखला में खाजूवाला,छतरगढ़ श्रीडूंगरगढ़,बज्जू,कोलायत,हदा नोखा,नापासर,लूंकरणसर तहसीलों में भी ज्ञापन सौंपा गया।

Back to top button