माहेश्वरी सभा श्रीरामपुर अंचल द्वारा महेश नवमी शोभायात्रा एवं समारोह का आयोजन

कोलकाता खबर:-कोलकाता:-गत शनिवार 15 जून 2024 को महेश नवमी के उपलक्ष में माहेश्वरी सभा श्रीरामपुर अंचल, में एक विशाल शोभायात्रा प्रातः 7.00 बजे काली मंदिर एन. एस. रोड़, से भगवान महेश की आरती के साथ बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों,झांकियों, के साथ रिसड़ा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होती हुई माहेश्वरी भवन में पहुंची। इस शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों पुरुष,महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। रिसड़ा के प्रमुख मार्गो में जानी मानी संस्थाए , समाज सेवी इस भयावह गर्मी में कही शर्बत , कही ठंडा पानी , कही दही का मठ्ठा , कही बच्चो के लिए चॉकलेट इत्यादि देकर आये हुए भक्तों का सम्मान किया तत्पश्चात माहेश्वरी भवन में पहुंच कर महाआरती संपन्न हुई उसके बाद सभी भक्तों ने अल्पहार लिया।*
*सुबह 11.00 बजे से माहेश्वरी भवन मंदिर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया,जिसके यजमान श्री भागवत प्रसाद जी काबरा के अनुज श्री मनोज जी काबरा व श्रीमती विनीता काबरा युगल दम्पत्ति थे। बाबा का अदभुत श्रृंगार और जाने मने आचार्य श्री पंडित ओम प्रकाश जी के साथ विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रो उच्चारण द्वारा सभी का मन मोह लिया तत्पश्चाय्त रात्रि 8.00 महाआरती के साथ भव्य रूप से संपन्न हुई.उसके साथ महेश नवमी के पावन अवसर पर श्री कमल किशोर जी लड्ढा व श्रीमती उमा जी लड्ढा के सौजन्य से विशाल भजन संध्या का आयोजन भवन प्रांगण में रिसड़ा की बहुचर्चित संस्था रिसड़ा जागरण मंडल के द्वारा किया गया,भोले बाबा का भव्य श्रृंगार सजाया गया व बाबा के सुमधुर भजनो की गंगा सुप्रसिद्व कलाकारों द्वारा बहाई गई जिसने भक्तो का मन मोह लिया। कीर्तन में सैकड़ो की संख्या में भक्तो ने भाग लिया उसके बाद पुरे रिसड़ा माहेश्वरी समाज का सहभोज संपन्न हुआ लगभग 750 लोगो ने कार्यक्रम में शिरकत की।*
*इस सारे दिन व्यापी कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक : महेश नवमी उत्सव महाबीर पसारी – सुनील राठी – कमल लड्ढा – श्रीमती शशि मुंधड़ा ,महेश नवमी उत्सव सह संयोजक रामेश्वर तापड़िया , नवल किशोर मोहता , अंजनी राठी , श्रीमती आशा सोमानी , शोभा यात्रा समिति सदस्य श्रीगोपाल थिराणी , सुनील मालपानी , रमेश मंत्री , हरिप्रकाश सोमानी , उजास सोमानी , राजकुमार सोमानी , विकाश मोदी , कुणाल डागा , बिमल मुंधड़ा , राजकुमार मर्दा , नरेंद्र चांडक , उमाशंकर बियानी , राकेश बियानी , ओमप्रकाश मुंधड़ा , अमित झंवर , विष्णु गट्टाणी , दिलेश मालपानी , रुद्राभिषेक संयोजक केदार किशन मुंधड़ा , बालकिशन माहेश्वरी , प्रदीप डागा , महेश नवमी उत्सव समिति सदस्य संजय डागा , बद्रीलाल राठी , अशोक शारदा , मुरली चांडक ,राजेश मुंधड़ा , सुनील थिरानी , खिलाडी गग्गड़ , विश्वनाथ भंसाली , अरुण मंत्री सूर्यप्रकाश साबू , सूर्यप्रकाश मुंधड़ा , विकाश साबू , चिराग राठी , पवन मुंधड़ा एवं मुकेश राठी इसके साथ महेश सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश पेड़ीवाल,महेश सेवा ट्रस्ट के सचिव ओम प्रकाश मंत्री ,सभा मंत्री श्यामसुन्दर थिरानी, के अतिरिक्त, सत्यनारायण बियानी , विनय मोदी, प्रह्लाद जी चितलांगिया ,बालकिशन भुराड़िया , ललित नागौरी ,गोपाल सोमानी , देवकी नन्दन मालपानी, राज कुमार सोमानी , गौरी शंकर दम्माणी,अशोक राठी , महाबीर मोहता,सुनील थिराणी, उमा शंकर बियानी , नन्द लाल साबू , महिला मण्डल अध्यक्षा मीरा कोठारी , सचिव सरोज लोहिया प्रदेश अध्यक्ष मंजु पेड़ीवाल, सदस्या सारिका बियानी, किरण पसारी , सुशीला राठी ,रचना मंत्री , सुनयना थिरानी , सुषमा थिरानी , शीतल डागा , सुमिता मोदी,करुणा पेड़ीवाल,रंजना मालपानी, इत्यादि अनेक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.*
*विशेष रूप से सभा परिवार भाई मुरली मनोहर चांडक व भाई मुकेश राठी का आभार प्रकट करता है जिन्होंने प्रातः अल्पहार , दोपहर जिन्होंने व्रत किया था उनके अलग से प्रसाद की व्यवस्था , सारा दिन व्यापी चाय और रात्रि समाज के सहभोज की शानदार व्यवस्था पर बहुत बहुत धन्यवाद।*
*यह जानकारी प्रमोद कुमार जी अग्रवाल ने दी।*