बीकानेर
20 फिट के पोल पर BMS ध्वज लगाकर कार्यक्रम किया गया

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-झंडा वंदन कार्यक्रम के क्रम में कल दिनांक 22.07.2024 को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष नवीन स्वामी के नेतृत्व में बीकानेर(ग्रामीण) कार्यालय पर BMS जिंदाबाद के नारों के साथ करीब 20 फिट के पोल पर BMS ध्वज लगाकर कार्यक्रम किया गया।
आज प्रदेश सचिव शिवदत्त गौड़,जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी,जिला महामंत्री रामदेव सांखला,दिनेश मोदी,पियूष प्रजापत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।जिला महामंत्री
जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ बीकानेर