21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की इहलीला
THE BIKANER NEWS बीकानेर। 21 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइडकर लिया। घटना कोलायत थाना क्षेत्र के दिवलाई तलाई, मढ़ कीहै। जहां मढ़ निवासी तनवीर (21) पुत्र भागीरथ ने फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के चाचा मदनलाल ने मर्गरिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके छोटे भाईभागीरथ का लड़का तनवीर जो रामा चौधरी के वाशिंग प्लांट परअपने खुद का ट्रैक्टर चलाता था, जो सुबह छह बजे ट्रैक्टर लेकरप्लांट पर कार्य करने चला जाता तथा शाम को सात-आठ बजेतक वापस आ जाता था। कल होली की छुट्टी होने के कारणकरीब छह बजे तक घर पर ही था। बाद में होली के प्रोग्राम काकहकर घर से चला गया था। लेकिन सुबह गांव वाला कोई व्यक्तिदिवलाई तलाई के पास से गुजरा तो उसने एक वयक्ति को फांसीपर लटका देखा। जो उसके भतीजे का था। मदनलाल ने बतायाकि उसके भतीजे तनवीर की मौत पर परिवार को किसी प्रकार काकोई सक सुबा नहीं है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकरपरिजनों को सुपुर्द कर दिया।